राष्ट्रनायक न्यूज।
छ्परा (सारण)। उच्च विद्यालय जनता हाई स्कूल बीरभान, गड़खा प्रखंड में पढ़ाई करने वाला कौशल कुमार ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 359 अंक लाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। जिनके पिता अशोक कुमार मांझी रहमपुर निवासी जबकि दादा राम नाथ मांझी सेवा नृवत्त शिक्षक और मां बिंदु देवी गृहिणी है। पूरे इलाके में कौशल कुमार की काबिलियत की चर्चा हो रही है।
जबकि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा के रहने वाले तथा हरि ओम उच्च मध्य विधायलय हसनपुरा के शंकर पासवान के पुत्र हरि ओम ने मैट्रिक की परीक्षा में 436 अंक प्राप्त किया है उसके पिता शंकर पासवान केरला में मजदूरी करके अपने पुत्र की पढ़ाई कराते थे।ओर माँ हीरा मोती देवी गृहणी है इसके पूर्व में हरी ओम कुमार के बड़े भाई ने इंटरमीडिएट में अच्छे अंक लाकर अपने परिवार का नाम रौशन कर चुके हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा