- वैशाली वासियों ने लगाए जन सुराज जिंदाबाद’ के नारे
रुचि कमल सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जन सुराज पदयात्रा के 190वें दिन की शुरुआत सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सोनपुर नगर पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पदयात्रा शिविर से निकले। आज जन सुराज पदयात्रा सारण के सोनपुर नगर पंचायत होते हुए वैशाली जिले में प्रवेश कर गई। पदयात्रा वैशाली जिले में हाजीपुर के दिग्गी कला पोखर मैदान में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। प्रशांत किशोर पदयात्रा के माध्यम से अबतक लगभग 2500 किमी पैदल चल चुके हैं। इसमें पश्चिमी चंपारण, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान जिले में पदयात्रा पूरी करते हुए, सारण जिले में अब तक 250 किलोमीटर से अधिक पैदल चल चुके हैं। प्रशांत किशोर वैशाली में 20 से 25 दिन रुकेंगे और इस दौरान वे जिले के अलग अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जाकर लोगों की समस्यायों को समझने का प्रयास करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा