- स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा आम आदमी भी दे सकता है सूचना
- गर्भावस्था या डिलीवरी के 42 दिनों के भीतर महिला की मृत्यु होने की सबसे पहले सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सामुदायिक स्तर पर ‘मातृ-मृत्यु’ यानी गर्भावस्था या डिलीवरी के 42 दिनों के भीतर महिला की मृत्यु होने की सबसे पहले सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर, आपकी सूचना पक्की हो जाती है तो फिर आपको प्रोत्साहन राशि के तौर पर 1 हजार रुपए मिलेंगे। प्रथम सूचना देने वालों में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ कोई भी आम आदमी हो सकता है। इसके अलावा अगर आशा सबसे पहले मातृ-मृत्यु की सूचना देने के साथ-साथ उसकी रिपोर्टिंग भी करती हैं, तो फिर उन्हें 1200 रुपए दिए जाएंगे। मातृ-मृत्यु की सबसे पहले सूचना 104 कॉल सेंटर के माध्यम से देनी होगी।
बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर की जाएगी प्रोत्साहन राशि:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि टॉल फ्री नंबर 104 पर दी गई सूचना ही मान्य होगी। गर्भवती की मौत की सूचना आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या समुदाय का कोई भी व्यक्ति दे सकता है। सूचना देने वाले को महिला का नाम, आयु, पति का नाम, घर का पता बताना होगा। प्रथम सूचना देने वाले व्यक्ति को यह धनराशि उसके बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं लोगों तक इसकी आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार कई प्रयास कर रहा है। इसको लेकर सरकार ने 104 टॉल फ्री नंबर की शुरुआत की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य चिकित्सकीय सेवा को सुदृढ़ करने, उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने, अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने एवं समय के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करना है।
सूचना मिलने पर मेडिकल ऑफिसर करेंगे जांच:
मातृ मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने के लिए यह पहल की गई है। मातृ मृत्यु की सूचना मिलने पर ब्लाक स्तर पर तैनात इंचार्ज मेडिकल आफिसर एक सप्ताह के भीतर मौत का कारण सहित अपनी विस्तृत रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देंगे। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम इसके उपाय खोजेगी और मातृ मृत्यु में कमी लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी