राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि में लंबे समय से रिक्त चल रहे विवि के कई अहम पदों पर अब पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुलपति के निर्देश पर जेपीविवि के रजिस्ट्रार डाॅ. मो. सरफराज अहमद ने इसको लेकर अपने पत्रांक के द्वारा नियुक्ति के लिए सूचना जारी कर दिया है। विवि के सभी पीजी हेड व अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिख कर विवि के डीएसडब्लू, प्रॉक्टर, कॉलेज इंस्पेक्टर एवं परिसंपदा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी दी है। पदों के लिए प्राध्यापकों की अलग-अलग अर्हता है। जिसमें सिर्फ डीएसडब्लू पद के लिए आवेदक का प्रोफेसर, रीडर, प्राचार्य पद पर होना अनिवार्य है। वहीं प्रॉक्टर पद के लिए न्यूनतम योग्यता रीडर और कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस एवं आर्टस व परिसंपदा पदाधिकारी के लिए निम्नतम योग्यता रीडर निर्धारित है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी