- आक्रोशित लोगों ने प्रतिमा खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने व नया प्रतिमा स्थापित करने का मांग
राष्ट्रनायक न्यूज
मशरक( सारण)। डुमर्सन बाजार के कर्णकुदरिया गोलम्बर पर लगा डाॅ भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति को असमाजिक तत्वो द्वारा खंडित कर दिया है। जिससे आक्रोशित लोगों ने मसरक मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की और जमकर बवाल किया। इस दौरान आक्रोशित लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि असामाजिक एवं सामंती किस्म के लोगों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से जयंती के दो दिन पहले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया है। और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है लोगों का कहना था कि वर्ष 2017 में सहारनपुर मंडल के तत्कालीन कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने प्रतिमा का अनावरण किया था उसके एक दिन बाद असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर दिया लेकिन प्रशासन ने इस घटना के बाद सीख नहीं लिया और पुनः बाबा साहब के प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि 24 घंटे के बाबा साहेब की प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की मांग किया। कहा कि डॉ आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने वाले असामाजिक व सामान्य किस्म के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो चरणबद्ध व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही पुलिस प्रशासन से होगी। घटना की सूचना मिलने पर मसरख थाना पुलिस कर्ण कुदरिया अंबेडकर चौक पर पहुंचे, जहां आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और प्रतिमा खंडित करने वाले को गिरफ्तार करने और नया प्रतिमा स्थापित करने की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना बड़ी पदाधिकारी को दी गई इस पर मढौरा अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार, एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, मशरक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचे है। मढौरा एसडीओ एवं एसडीपीओ के काफी समझाया और प्रतिमा खंडित करने वाले गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया उसके बाद लोग शांत हुए।
अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर 5 घंटे तक जाम रहा रोड
मसरख डुमर्सन बाजार के करण कुदरिया चौक पर लगे बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने के बाद आक्रोशित लोगों ने करें 5 घंटे तक रोड जाम रखा जाम के कारण मसरख मुख्य मार्ग पर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई लोग अंबेडकर की प्रतिमा के खंडित करने वाले को गिरफ्तार करने और नया प्रतिमा लगाने की मांग पर अड़े हुए थे जाम के कारण भीषण गर्मी में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हालांकि इस दौरान रोड से आने जाने वाले यात्रियों ने बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने वाले की निंदा कर रहे थे उनका कहना था कि प्रतिमा खंडित करने वाले लोग सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो काफी अनुचित है ऐसे लोगों को चिन्हित पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए
2016 में भी असमाजिक तत्वों ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल
मसरक डुमर्सन बाजार के कर्ण कुदरिया चौक पर स्थापित बाबा साहब डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण वर्ष 2016 में सारण प्रमंडल के तत्कालीन कमिश्नर नर्वदेश्वर लाल ने किया था। इस दौरान चौक पर भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात्रि में असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जिला मुख्यालय से लेकर अंबेडकर अनुयायियों ने मसरक तक जमकर आंदोलन किया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रतिमा खंडित करने वाले असामाजिक तत्व को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जेल भेजा था। जिसके बाद से अभी तक मामला शांत था, कर्ण कुदरिया चौक पर 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच प्रतिमा को खंडित करने पर अंबेडकर के अनुयायियों में काफी नाराजगी व्याप्त है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव