राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के अवतारनगर थाना क्षेत्र के नरांव टोला गांव में लगी भीषण आग से लगभग 40 घर जलकर राख हो गए। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर में अचानक नरांव टोला गांव में आग की लपटें दिखने लगी और देखते-देखते आग पूरे गांव मे फैलने लगी। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना पर दलबल के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दो बड़े व आठ छोटे फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास की। आसपास के पांच बोरिंग से भी आग पर काबू करने का प्रयास किया। आगलगी की घटना में लक्ष्मण महतो, जखन महतो, दीपक प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, शंकर प्रसाद, दीनानाथ महतो, रामेश्वर महतो, मैनेजर महतो, हरकेश्वर महतो, मदेश्वर महतो, पिंटु प्रसाद, चन्देश्वर महतो, हरसित महतो, चन्द्रबली महतो, भूषण महतो, सुरेश महतो, मथुरा महतो, सूरज प्रसाद, शंभु प्रसाद, विरेन्द्र प्रसाद, वृजकिशोर प्रसाद, पुणदेव महतो, संजय महतो, बैजनाथ महतो, संतोष महतो, अवधेश महतो, नन्दा राय, श्यामबहादुर राय, रामबहादुर राय, रामजी राय, रणजीत राय, कृष्णा राय, रामपुकार राय, पंकज राय, जालंधर राय, प्रेमधर राय, हरेन्द्र राय, मिश्री राय, मोहर राय एवं हीरा राय आदि का घर जले है।
आग बुझाने के क्रम में दाे लाेग गंभीर रूप से झुलसे
आग बुझाने के क्रम मे स्थानीय उमेश दास छत से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं दो मवेशी भी जल गए । अगलगी मे रामेश्वर महतो की पारी एवं चन्देश्वर महतो की बाछी जलकर मर गई। स्थानीय जालंधर राय जिनकी बेटी की शादी मई मे होने वाली थी उसके लिए खरीदे गए सभी कपड़े, गहने आदि सामान जलकर राख हो गए। इस अगलगी मे लाखों रुपए की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाए जा रहा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव