राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण के पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने अलग-अलग आरोपों में 5 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है, उनमें सिपाही विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र पासवान, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक उमेश राम तथा पीटीएस विशाल कुमार शामिल हैं। इन लोगों पर चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत लेना, शराब कारोबारियों से सांठगांठ, बालू माफियाओं से मिलीभगत, ट्रकों से अवैध वसूली जैसे अलग-अलग संगीन आरोप हैं। बर्खास्तगी की कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान ने कहा है कि ऐसे पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप प्रमाणित होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई आगे भी की जाएगी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम