राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। डीएम अमन समीर औपचारिक रूप से पहली बार जिले के पत्रकारों से गुरुवार को रू-ब-रू हुए। उन्होंने अपनी भावनाओं व विचारों को मीडिया के साथियों के साथ खुले रूप से शेयर किया तथा सारण की विकास यात्रा में सबका सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में मीडिया का बहुत अहम रोल होता है। समाहरणालय सभागार में आयोजित वार्तालाप रू-ब-रू कार्यक्रम में मीडिया एवं जिला प्रशासन के बीच सकारात्मक समन्वय की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से जिले की प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डालने का भी अनुरोध किया। बारी-बारी से सभी ने अपने-अपने अनुभव व सुझाव दिए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मीडिया का जिला के विकास में सकारात्मक योगदान काफ़ी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में योजनाओं की वास्तविकता का पता मीडिया के जरिए ही चलता है। इससे तंत्र को सुधारने में मदद मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने भ्रामक, मनगढ़ंत एवं अफवाह फैलाने वाले खबरों से परहेज करने की भी सलाह दी। ताकि जिला में सांप्रदायिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा कायम रहे। डीएम ने कहा कि विकास और विधि व्यवस्था का गहरा संबंध होता है। अगर शांति बनी रहेगी तो विकास कार्यों में स्वभाविक रूप से तेजी आएगी। जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा और दिखेगा भी। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा