राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बीआरसी केंद्र में बिहार संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर प्रखंड के सभी शिक्षकों की एक बैठक जितेंद्र प्रसाद राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शिक्षकों ने बिहार सरकार के शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 के एक-एक खामियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने एक स्वर में नियमावली की निंदा करते हुए इसे शिक्षा एंव शिक्षक विरोधी बताया। शिक्षकों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि अगर सरकार इस नियमावली में संशोधन नहीं करती है तो शिक्षक बाध्य होकर सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक मुन्ना प्रसाद, चन्द्रशेखर कुमार सिंह, रेयाज अहमद, इंदल राम, चंदन प्रसाद, सर्वजीत सिंह, शत्रुध्न प्रसाद, पवन प्रताप सिंह, सुकन्या मांझी, राजेश सिंह, सुदीश कुमार यादव, विजय शंकर सिंह, मैनुद्दीन अंसारी, राजन कुमार, सुरेश कुमार शर्मा समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा