- मढ़ौरा अनुमंडल स्थापना दिवस महोत्सव समारोह में सांसद, विधायक व एसडीओं ने संयुक्त रूप से किया सम्मानित
- मढ़ौरा अनुमंडल के स्थापना दिवस पर आयोजित की गई थी 14 दिवसीय कार्यक्रम
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। मढ़ौरा अनुमंडल का स्थापना दिवस महोत्सव समारोह शुक्रवार की रात्रि सम्मानित कार्यक्रम के साथ विधिवत सम्पन्न हो गया। महोत्सव कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि व स्थानीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, मढ़ौरा नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष रूबी सिंह, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सह मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य मीना अरुण, मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार, डीएसपी नरेश पासवान, एसडीओं नलिन प्रताप राणा, तरैया सीओं को गुप्ता, समेत अन्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस दौरान बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली तरैया प्रखंड के नेवारी गांव की रहने वाली अदिति कुमारी एवं मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉप-थ्री की सूची में शामिल होने वाली पचभिंडा गांव की साक्षी कुमारी को अनुमंडल प्रशासन द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने दोनों छात्राओं का भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सांसद श्री सिग्रीवाल ने वे छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभागियों की कोई कमी नहीं है, जरूरत है एक अच्छे मार्गदर्शक और अच्छे माहौल स्थापित करने की। आगें उन्होंने दोनों छात्राओं के शिक्षक रहे माँ गायत्री ट्यूटोरियल नेवारी के निदेशक मुकेश अभिनंदन की भी प्रशंसा की और ऐसे ही मेहनत और लगन से बच्चों के बीच शिक्षा उपलब्ध कराते हुए इस क्षेत्र का नाम रौशन करने की बात कही। मौके पर विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अनुमंडल प्रशासन के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण