संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के आह्वान पर शिक्षक नियमावली 2023 के विरुद्ध नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में एक दिवसीय धारणा- प्रदर्शन का आयोजन किया। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार के वादाखिलाफी एवं नियोजित शिक्षकों के हितों को दरकिनार कर नियमावली को पारित किया गया है। जो नियोजित शिक्षकों को कतई मंजूर नही है।जिसको लेकर पूरे राज्य में धारणा- प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार द्वारा अबिलम्ब नियमावली को शिथिल कर नियोजित शिक्षकों के हित में फैसला नहीं लिया गया तो तो पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर जिला महासचिव संजय यादव, सचिव विनोद कुमार राय, इंद्रजीत महतों, मंजेलाल प्रसाद, शबीना खातून, मीनाक्षी कुमारी, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
फोटो(धारणा-प्रदर्शन करते शिक्षक)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा