राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिहार के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों ने शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज कार्यालय, एकमा कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर राज्य में चल रही जातीय आधारित गणना के शनिवार के कार्य का बहिष्कार किया। इस अवसर पर नियोजित शिक्षकों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्यवाई व सेवा शर्त नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत पूर्व से नियोजित शिक्षकों को नियोजन इकाई के तहत ही छोड़ दी गई है। जो नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय और धोखा है। वहीं शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के वादाखिलाफी से आक्रोशित होकर बिहार के संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर राज्य में कार्यरत सभी नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयक्षों को राज्यकर्मी का दर्जा पूरी नहीं किये जाने पर शनिवार को सम्पूर्ण वास्तविक जातिगत जनगणना कार्य के बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत पहले दिन का धरना प्रदर्शन सफल रहा है। अगले दिन के लिए संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के निर्देशानुसार आंदोलन तय किया जाएगा। इस अवसर पर नयी शिक्षक नियमावली व सेवा शर्त को वापस लेकर राज्यकर्मी का दर्जा पूर्व से नियोजित शिक्षकों को देने की मांग की गई। इस बीच प्रखंड मुख्यालय में वास्तविक जनगणना सामग्री को लेने आए कुछ शिक्षक दोपहर बाद तक भटकते नजर आए। बताया गया कि सामग्री की व्यवस्था देर से होने के चलते प्रगणक वह पर्यवेक्षक सामग्री को रिसिव नहीं कर सके और वे धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण