राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। एक अप्रैल से शुरू हुए मढ़ौरा अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह का समापन शुक्रवार के देर रात संपन्न हुआ । 13 दिन लगातार आयोजित , आर्ट , संगीत , खेल के विजेता प्रतिभागियों के साथ अनुमंडल के एक दर्जन होनहार राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी , रेफरी एवम प्रशिक्षक भी सम्मानित किए गए। सभी को अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने प्रतीक चिह्न एवम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । सम्मान पाने वालो में फेडरेशन कप नेशनल महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता 2023 हरियाणा में कांस्य पदक पाने वाली रसौली पानापुर की निधि कुमारी , मशरक नगर पंचायत दक्षिण टोला की पुष्पा कुमारी, सबजूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक पाने वाली राजकीयकृय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की छात्रा आरती कुमारी, ईस्ट जोन नेशनल खिलाड़ी गोपालबारी मशरक के अभिषेक कुमार सिंह , सब जूनियर नेशनल बालक राष्ट्रीय प्रतियोगिता असम में कांस्य पदक पाने वाले गणेश कुमार सिंह, सीनियर नेशनल ड्रैगन बोटिंग प्रतियोगिता में धनौती पानापुर के राजा कुमार सिंह , आदित्य कुमार , रवि कुमार ,हैंडबॉल के नेशनल रेफरी परीक्षा 2023 उत्तीर्ण करने वाले चैनपुर मशरक के रितेश कुमार सिंह , कबड्डी के नेशनल रेफरी बलुआ अरना मशरक के कुमार कौशलेंद्र के अलावे राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सह खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह को प्रतीक चिह्न मोमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र देकर एसडीओ ने सम्मानित किया।खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल मुख्यालय सहित अन्य प्रखंड मुख्यालय में स्टेडियम नही होने की पीड़ा का मुद्दा उठाया । बगैर स्टेडियम के मशरक से मढ़ौरा तक खेत की पगडंडीयो पर अभ्यास कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अनुमंडल का नाम रौशन कर रहे है। खेल मंत्री एवम सांसद से स्टेडियम निर्माण करने की मांग स्थापना दिवस समापन समारोह के मंच से की।जिसका समर्थन समारोह में उपस्थित खिलाड़ी,शिक्षक एवम खेल प्रेमियों ने की जोरदार ढंग से की ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण