राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सरकारी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार को लेकर अगलगी से बचाव व उपचार के संबंध में शिक्षकों द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया। बहरौली शिवनगर की शिक्षिका स्वाती सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आग लगने की घटनाओं में वृद्धि होती देख बचाव की जानकारी छात्रों को दी।वही भीषण गर्मी के प्रकोप के देखते हुए इस मौसम में अक्सर लू लगने का खतरा बना रहता है, जिससे बचने के उपाय व प्राथमिक उपचार के बारे में छात्रों को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत जानकारी दी गई। वहीं घोघिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शालिनी सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में अगलगी का खतरा बना रहता है, जिसको देखते हुए हुए छात्रों को सतर्क रहकर अगलगी से खुद को तो बचाया ही जा सकता है। साथ ही साथ समाज को जागरूक कर उन्हें भी सुरक्षित रखा जा सकता है। वहीं आग लगने की स्थिति में पानी, बालू की व्यवस्था आसपास में रखने से त्वरित आग पर काबू पाया जा सकता है। जितना जल्द हो तुंरत दमकल विभाग को आग लगने की सूचना देकर कम से कम जान माल की क्षति होने से बचाया जा सकता है। घायलों को एंबुलेंस सेवा 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। इसलिए सभी छात्रों को मशरक थानाध्यक्ष का मोबाईल नम्बर नोट कराया गया वही सभी छात्रों को जानकारी दी गई कि किसी भी इमरजेंसी सेवा के लिए 112 नम्बर पर फोन कर सहायता ली जा सकती है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण