राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर में संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के आह्वान पर शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।जो शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ मो आसिफ को उनके कार्यालय परिसर में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद शिक्षकों ने बताया कि उनकी मांगों में शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, बिना विभागीय परीक्षा के पदोन्नति,शिक्षक नियमावली 2023 का पूर्णतः विरोध, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग शामिल है वही उनके द्वारा जाति आधारित गणना का बहिष्कार भी किया जा रहा है।वही आपकों बता दें कि सरकार के नयी शिक्षक नियमावली की घोषणा की हैं जिसका सभी शिक्षक संघ विरोध कर रहे है धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने एक स्वर में कहां कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है जो नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय है। यदि सरकार सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पूरी नही करती है तों धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है नहीं तों आगे इससे भी बड़ी रणनीति आयोजित की जाएंगी और सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण