राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में ट्रैक्टर साइट करने के विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति पंचानंद यादव ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में अपने ही पट्टीदार जनार्दन राय, उनके पुत्र पंकज कुमार राय, और अभिषेक कुमार राय को आरोपित किया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह रात्रि समय अपने ट्रैक्टर से गेहूं की दौनी कर घर आ रहे थे तो देखे कि जनार्दन राय रास्ते पर ही अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिए हैं। जब उसने ट्रैक्टर साइड करने को कहा गया तो वे लोग गाली गलौज और मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आए उनके भाई विवेकानंद यादव तो आरोपियों ने जान मारने की नियत से उन पर तलवार से हमला कर दिया जिससे उनके दाहिने हाथ की उंगली कट गई। मारपीट के दौरान आरोपियों ने चाकू से भी हमला किया और इसी बीच पॉकेट में रखे 20 हजार रुपये निकाल लिए। हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और मामले को शांत कराया तथा जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विवेकानंद को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा सदर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण