राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के नवादा हाईस्कूल की संगीत शिक्षिका सोनम मिश्रा व लोकगायक रामेश्वर गोप बिदेशिया गीत की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए गोपालगंज में सम्मानित किया गया है। कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार और गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बाबा रामेश्वरकर्तानाथ धाम नारायणी महोत्सव में गायक गोप व सोनम मिश्रा ने भिखारी ठाकुर के प्रसिद्ध नाटक विदेशिया के झांकी गीत- प्यारी देश तनी देखे द हमके….! की प्रस्तुति की। जिससे हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों द्वारा सराहना मिली।सोनम मिश्र के निर्देशन में छात्र कलाकार रूबी यादव, प्रिंस, मनीष यादव, सत्येन्द्र आदि ने भी एक से बढ़ कर एक भाव नृत्य व झांकियां प्रस्तुत की। समारोह में पूर्व सांसद काली प्रसाद पाडेय, पूर्व एमएलसी आदित्य पांडेय, डीएम नवल किशोर चौधरी, एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीओ डा प्रदीप कुमार, सामान्य शाखा पदाधिकारी राधाकांत आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। उधर इन कलाकारों के सम्मानित किये जाने पर विधायक श्रीकांत यादव, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, योगेन्द्र शर्मा, पत्रकार वीरेंद्र यादव, देवेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, मोतीचंद प्रसाद, कमल सिंह सेंगर, देव कुमार शर्मा, विजय सिंह आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण