राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। प्रखंड के नयागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से बकरियां चुराकर बेचने वाले दो शातिर में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वही मौके से बाइक पर लेकर भाग रहे शातिरों के पास से एक बकरी को भी बरामद किया है। पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर एक झोपड़ी में छापेमारी कर पुलिस ने चार बकरियां भी बरामद की है। घटना को लेकर नयागांव कस्तूरी चक के चुनचुन ठाकुर का पुत्र सन्नी कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 10 रोज पहले उसकी बकरी चोरी हो गई थी। इसी बीच शुक्रवार की शाम मैं अपने खेत की तरफ जा रहा था कि राघोपुर डूमरी की एक महिला बकरी चोरी होने की बात की चर्चा कर रही थी। इसी बीच बाइक पर सवार दो व्यक्ति एक बकरी को लेकर जा रहे थे। शक के आधार पर उक्त दोनों को रोका गया किंतु लोगों को देखते ही दोनों शातिर घबरा गए व बकरी व बाइक को छोड़कर वहां से भागने लगा। इसी बीच इनमें से एक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया। जिसकी पहचान बरियारचक के संजय राय के पुत्र प्रिंस कुमार व भागे हुए लड़के की पहचान बरियारचक का भूनेश्वर राय का पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह राजापुर स्थित गुड्डू के पलानी में सारे बकरियों को रखे हुए हैं। पुलिस ने जब वहां छापेमारी की तब वहां से दो बकरी का बच्चा समेत चार बकरी को बरामद कर लिया गया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा