- पीएम मठ संभालें, देश संभालने के लिए नीतीश कुमार हैं तैयार: सहनी
राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। नयागांव स्टेशन के पास भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी एवं सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाबा साहब डॉक्टर बीआर आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहां कि आज की परिस्थिति में शिक्षा बहुत जरूरी है। देश में जो राजनीतिक हालात बने हैं उससे समाज में असमानता की खाई और बढ़ी है। वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में शिक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य के लिए अस्पताल खोलने के बजाय देश के प्रधानमंत्री मंदिर का निर्माण करा रहे हैं और उसका उद्घाटन भी कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने क हा कि अगर धर्म में इतनी आस्था है तो सरकार छोड़कर मठ में चला जाना चाहिए और सरकार की बागडोर किसी और को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि मोदी जी आप मठ संभालें, देश संभालने के लिए नीतीश कुमार तैयार हैं। इस दौरान भोलाराम की अध्यक्षता व भगवान राम के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बाबासाहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी