संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के धनाव स्थित जय दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार से श्री हनुमंत महायज्ञ का नौ दिवसीय अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ। इसके पूर्व श्रद्धालु भक्तों ने विशाल जुलूस के साथ भब्य कलश यात्रा निकाल जलभरी किया। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल रहे। वही हाथी- घोड़े, बैंड-बाजे और डोल- नगाड़े आकर्षण के केंद्र रहे। इस दौरान जय हनुमान, जय श्रीराम के नारे से वातवरण गुंजयमान रहा। महायज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

फोटो(जलभरी में शामिल भक्तगण)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम