राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छात्र संगठन आरएसए पीजी इकाई की बैठक सोमवार को विवि परिसर स्थित साइंस ब्लॉक में हुई। जिसमें इकाई को मजबूती देने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। स्नातकोत्तर विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई का गठन के साथ ही नए छात्र-छात्राओं को संगठन का सदस्य भी बनाया गया। इस दौरान ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष मो. अफजल, उपाध्यक्ष- मनीषा कुमारी, सचिव फैज हासमी, कोषाध्यक्ष अनुष्का सिंह, महासचिव कोमल कुमारी, सुषमा कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य में खुशबू कुमारी, रानी कुमारी, निक्की कुमारी, श्रेया कुमारी को शामिल किया गया है। बैठक की अध्यक्षता आर एसए के सह संयोजक विकास सिंह सेंगर ने किया। संचालन छात्र नेता अबुल हसन सोनू ने किया। छात्र नेताओं ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। स्नातकोत्तर विभाग में ना छात्र-छात्राओं को ना पानी की पीने की व्यवस्था है ना ही वर्ग संचालन के लिए रूम है। एक ही रूम में शिक्षक भी बैठते हैं उसमें प्रयोगशाला भी होती है। उसी रूम में वर्ग संचालन भी होता है। छात्रों ने दावा किया जिस दिन जितने नामांकित छात्र छात्राएं हैं वर्ग संचालन में आ जाएं तो क्लास रूम में पैर रखने की जगह भी नहीं बचेगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी