संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। माँझी वर्ष 1908 में निर्मित माँझी रेलवे स्टेशन मंगलवार को कौरुधौरु गांव के समीप बने नए स्टेशन में स्थानांतरित हो गया हालाँकि अभी कल बुधवार तक यहाँ दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें तथा उत्सर्ग का ठहराव होगा। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से टिकट की बुकिंग शुरू हो गया जबकि गुरुवार से ट्रेनों का ठहराव नए रेलवे स्टेशन पर प्रारम्भ हो जाएगा। उधर पुराने माँझी रेलवे स्टेशन को बन्द किये जाने से नाराज दर्जनों लोगों ने मंगलवार की शाम पुराने रेलवे पर इकट्ठा होकर रेल प्रशासन के निर्णय के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद कर दिया। शिक्षक रंजन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर लोगों ने स्टेशन को आध्यत्मिक ऐतिहासिक राजनीतिक तथा ब्यवसायिक रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे पूर्ववत बहाल करने की पुरजोर मांग की। मौके पर मौजूद दैनिक यात्री संघ तथा स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन के निर्णय के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी दी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण