राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2021-23 एडमिशन के लिए छूटे हुए छात्रों को अंतिम मौका देने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रोफेसर हरीश चंद ने बताया कि वैसे छात्र जिनका मेरिट लिस्ट में नाम होने के बावजूद वे निर्धारित कॉलेज या विभाग में एडमिशन नहीं करा पाए हैं। उनके लिए यह अंतिम मौका होगा। पीआरओ ने बताया कि लिस्ट में शामिल छात्रों को आगामी 28 अप्रैल तक निर्धारित विभाग या कॉलेज में एडमिशन करा लेना होगा। मैंने कहा कि इसके बाद संबंधित छात्र का एडमिशन संबंधित कोई भी दावा विश्वविद्यालय में मान्य नहीं होगा। इसको लेकर जेपी विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर सरफराज अहमद ने तिथि विस्तार संबंधी पत्र भी जारी कर दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी पीजी कॉलेज के प्राचार्य व विश्वविद्यालय पीजी विभाग के हेड को पत्र जारी कर निर्धारित तिथि तक पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन की प्रक्रिया जारी रखने को कहा है। बताते चलें कि एडमिशन की सूची पूर्व में ही जारी कर दी गयी है। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के ऐडमिशन के लिए जो छात्र आवेदन किये हैं वे सभी जहां पर उनका एडमिशन हुआ है,वहां जाकर अपना ऐडमिशन लेंगे। बताते चलें कि जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा 25 अप्रैल तक पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन की प्रक्रिया पूरा कर 25 अप्रैल से ही पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का क्लास शुरु कर देने का दिया जा चुका था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी