राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को नई शिक्षक नियमावली के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने काला पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध जताते हुए एक दिवसीय शांतपूर्ण धरना दिया। अपनी आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन तरैया बीडीओ को सौंपा। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह सचिव मुन्ना प्रसाद ने किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षकों को बिना किसी परीक्षा के उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा दे, पुरानी पेंशन योजना बहाल करे, शिक्षको के आश्रितों को अनुकंपा लाभ देने सहित आठ सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया है। मौके पर एचएम सत्येंद्र सिंह, राकेश पंडित, शत्रुध्न महतो, अजय साह, ओमप्रकाश गुप्ता, कृष्णकांत कुमार, दिनेश कुमार व अन्य मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण