राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। सोनपुर में हरिहरनाथ ओपी थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर मालिचक में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना का अंजाम देकर पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े कर दिया हैं। चोरों ने सपरिवार अपने रिश्तेदार के यहां हाजीपुर गए गृहस्वामी के घर को निशाना बनाते हुए नगदी समेत लगभग 10 लाख रुपय मूल्य के सोने चांदी के जेवर लैपटॉप तथा अन्य सामान की चोरी कर ली। इस घटना के बाद महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है। चोरों ने स्वर्गीय सुरेंद्र रजक की सुपुत्री तनु प्रिया के यहां चोरी की घटना का अंजाम दीया। इसे लेकर पीड़िता ने हरिहरनाथ ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। तनु प्रिया ने पुलिस को बताया कि वह अपने मामा के घर सपरिवार गई हुई थी इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया इस दौरान घर में रखे गए ₹32000 नगद के अलावे सोने का गले का हार हाथ का कंगन दो पीस सोने का मंगलसूत्र सोने का चैन 2 लेडीस अंगूठी समेत चार अंगूठी ,दो पीस कान का झुमका सोने का टॉप 3 सेट के अलावे चांदी के पायल कमरबंद गायब कर दिया। इसके अलावा चोरों ने लैपटॉप तथा अन्य कीमती सामान भी अपने साथ लेते गए। चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज के बारे में भी गृह स्वामी ने पुलिस को बताया है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण से तनु प्रिया की पिता सुरेंद्र रजक की मौत हो गई थी। इसके बाद चोरी की इस बड़ी घटना ने परिवार वालों को झकझोर दिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर चोर चोरी की घटना का अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं तब सुदूर देहात का क्या आलम होगा। सोनपुर में लगातार बढ़ती हुई अपराध को लेकर यहां के लोग चिंतित हैं। इसके पूर्व भी सोनपुर के गोला बाजार तथा पटेल नगर में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया था। वही नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर के दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण