राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। थाना क्षेत्र के कचनार गांव के पास पगडंडी सड़क पर सोमवार की शाम मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से एक लाख रुपये नगद एवं करीब एक साठ सत्तर हजार रुपये मूल्य का आभूषण छीन कर फरार हो गए। वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को लपड़-थप्पड़ से पिटाई भी की। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला व कचनार गांव निवासी मंजू कुंवर द्वारा अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ रिविलगंज थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक महिला सोमवार को एक लाख रुपये छपरा बैंक में जमा करने के लिए गई थी। लेकिन बैंक में समय से नहीं पहुंचने के कारण रुपये जमा नहीं हुआ। फिर कुछ बाजार से समान आदि खरिदने के बाद टेकनिवास बाजार आ गई। टेकनिवास बाजार से अपने घर कचनार गांव पैदल घर जा रही थी। इसी बीच कचनार गांव से महज करीब एक मीटर पहले बगीचे में एक मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ से पर्श (जिसमें रुपये थे), गले की सिकरी, कान की बाली, एटीएम, आधार कार्ड, बैंक के पासबुक आदि छीन कर फरार हो गये। छीनतयी के विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को पीटा भी। घटना के बाद रोते-बिलखते महिला घर पहुँच कर घर वालों की जानकारी दी। उसके बाद घटना की जानकारी थाना पुलिस को दिया गया। उसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हलांकि इस तरह की घटना इस क्षेत्र के लिये कोई नया नहीं है। लोगों के अनुसार ऐसी छोटी-बड़ी छीनतयी एवं लूट की घटनाएं यहाँ आय दिन होती रहती है।जानकारी के मुताबिक महिला सोमवार को एक लाख रुपये छपरा बैंक में जमा करने के लिए गई थी। लेकिन बैंक में समय से नहीं पहुंचने के कारण रुपये जमा नहीं हुआ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी