राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। गौरा ओपी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेथुआ सलिमापुर की एक महादलित छात्रा के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा जाति सूचक गाली गलौज का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित छात्रा की मां नेथुआ निवासी विनोद कुमार मांझी की पत्नी रेखा देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पुत्री चांदनी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेथुआ सलिमापुर की आठवीं कक्षा की छात्रा है। पढ़ने के दौरान प्यास लगने पर उसकी पुत्री चांदनी कुमारी ने बाहर रखा गिलास उठाकर चापाकल पर चली गई थी। जब पानी पीकर वापस लौटी तो प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी ने उसकी पुत्री के हाथ में ग्लास को देखकर उसके साथ जातिसूचक गाली गलौज की। बाद में उसे विद्यालय के कमरे में बंद कर मारपीट किया। घटना की जानकारी पर जब वह विद्यालय में पूछताछ करने गई तो वहां अनिल ठाकुर, मंटू सिंह, गुड्डू सिंह, विवेक सिंह, अनिल मिश्रा, मनोज मिश्रा ,जीतू सिंह, चंद्र भूषण सिंह, अनुराग सिंह पहले से मौजूद थे। सभी उसको वहा देखते ही जाति सूचक गाली देने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो सभी आरोपी उसके घर पहुंच गए। घर में रखे सामानों को तोड़ फोड़ दिया इस दौरान उसके घर में बेटी की शादी के लिए रखा सामान, जेवर लेकर चले गए। आवेदिका ने कहा है कि सभी आरोपी दबंग और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इधर मामले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेथुआ की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि उसी गांव के विनोद मांझी उससे कई दिनों से 50 हजार रुपया रंगदारी में मांग रहे थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण