राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन के अद्यत्तन स्थिति की आहूत बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित जिला के सभी विभागों के कार्यालय प्रधान, जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को बताया कि लोक शिकायत निवारण उनके सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में शामिल है | अतः लोक शिकायत निवारण में किसी भी तरह की लापरवाही एवं टाल मटोल की मंशा को काफी गम्भीरता से लिया जाएगा। किसी भी विभाग से संबंधित सुनवाई के दिन विभाग के जानकार प्रतिनिधि का होना अनिवार्य होगा। यानि सुनवाई के दिन, एक तो उपस्थित अनिवार्य होगा, दूसरा उन्हें शिकायत संबंधित सभी जानकारी एवं उसके निष्पादन हेतु किए गये कार्यों की जानकारी होना आवश्यक होगा। सभी थाना से एक नोडल पदाधिकारी बनाने का भी निर्देश दिया गया। ताकि सुनवाई के समय वे निश्चित रूप से उपस्थित हो सके। जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट रूप से बताया कि सुनवाई से अनुपस्थिति को वें काफी गंभीरता से लेते है। इस संबंध में संतोषप्रद ढंग से कार्य नहीं करने वालों के विरुद्ध आर्थिक दंड लगाने के साथ-साथ अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने परिवाद के स्तरीय एवं त्वरित निष्पादन पर जोर डाला। बैठक में नगर निगम आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा