राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अंतरराज्यीय गिरोह सरगना एटीएम बाबा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ सुधीर मिश्रा एवं उनकी पत्नी मुखिया रेखा मिश्रा को उत्तर प्रदेश की पुलिस ढूंढ रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए शीध्र ही लखनऊ से क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम छपरा में छापेमारी करेगी। हालांकि उक्त गिरोह के चार अपराधियों को लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पांच अन्य नामजद समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है। बता दें कि एटीएम बाबा और उनकी पत्नी मुखिया रेखा मिश्रा छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मोहब्बत परसा गांव की निवासी हैं । जहां की वर्तमान मुखिया रेखा मिश्रा है। लखनऊ क्राइम ब्रांच व थाना सुशान्त गोल्फ सिटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों अपराधी छपरा जिले के रहने वाले हैं। जिसमें जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव निवासी नीरज मिश्रा, राघवपुर गांव निवासी राज तिवारी, कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लीटर एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह गांव निवासी कुमार भास्कर ओझा शामिल हैं। जिनके पास से 9,13,500/- रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया, 01 अदद दो पहिया वाहन व अन्य सामग्री बरामद किया गया है। उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच की टीम अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश बनाए हुए हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी