राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (छपरा)। दिव्यांग अब घर के बोझ नहीं बल्कि वे सहयोगी बन रहे हैं, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मे शुक्रवार को कही। वे दिव्यांग जनों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल भेंट दे रहे थे। उन्होने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड व एलिम्को को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से सैकड़ो दिव्यांगो को लाभ मिला है। वे अब सामान्य जीवन जीते हुए परिवार का बोझ नहीं बल्कि सहयोगी बने़गे|यह ट्राई साईकिल उनके जीवन मे रफ्तार लाएगी। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि आत्मनिर्भर भारत। इसी के अंतर्गत दिव्यांग जनों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न उपयोगी व सहयोगी उपकरण दिए जा रहे हैं। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा एक करोड़ की लागत से ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। 50 लाख की ट्राई साइकिल आज जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सैकड़ो दिव्यांगो को दी जा रही है। वहीं शनिवार को भगवानपुर सिवान मे 50लाख की ट्राई साईकिल बांटी जाऐगी। दिव्यांग जनो को ट्राई साइकिल देना, उनके सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है। अब इनकी ताकत देश के विकास में काम आएगी। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं इनका दिव्यांग नाम अलंकरण करते हुए कहा है कि इनका सम्मान ईश्वर का सम्मान है। उन्होने बताया कि अपने निजी कोष से भी उन्होंने 200 से अधिक दिव्यांगों को स्कूटी देने का काम किया है ,जो कि बिहार में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों से जलालपुर में कृषि भवन भी देने की बात कही. वहीं 100 से अधिक श्रवण दिव्यांगों को यंत्र भी दिए गए। इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, इंडियन आयल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, ए डी इंडियन आयल संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक एच आर. राकेश रौशन, डी आर एस एच सुबीर दास, एलिम्को के मृणाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, दीपू चतुर्वेदी, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, अवधेश पांडेय, मधुसूदन दुबे, पूर्व मुखिया फणीन्द्र सिंह, बबलू शर्मा, सुप्रिया जयसवाल, संदीप पांडेय. मुकेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, दीलिप कुमार सिंह एच एम, नीलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह सहित कई अन्य भी थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव