छपरा (छपरा)। जिला पदाधिकारी, सारण अमन समीर की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हर महीने नियमित रूप से आयोजित की जाय। उपस्थित जिला के सभी एम. ओ. को निदेश दिया गया कि वे जन वितरण प्रणाली में प्राप्त हो रहे अनाजों के वजन की जाँच रैंडम प्रक्रिया के तहत नियमित रूप से करें। जाँच प्रक्रिया की विडियोग्राफी करवायें। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी वजन जाँच प्रक्रिया का अनुश्रवण करेंगे। जानकारी दी गई कि राशन कार्डधारियों में से कुल 84 प्रतिशत लोगों ने आधार सीडिंग करवा लिया है। शेष लाभुकों का आधार सीडिंग भी अविलम्ब करवाने का निदेश दिया गया। वैसे सभी एम. ओ. से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया जिन्होंने अपने लक्ष्य के अनुरूप जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण नहीं किया है। नया राशन कार्ड बनवाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन में शिथिलता पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। नये बने हुए राशनकार्ड को भी अविलम्ब लाभुकों के बीच एक सप्ताह में वितरित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि अयोग्य लाभुकों का राशनकार्ड का रद्दीकरण किया जाना है। ताकि योग्य परिवार को राशन कार्ड के जरिए सहायता मिल सके। इसके लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक एम. ओ. प्रत्येक महीने कम से कम पाँच अपात्र / अयोग्य लाभुकगण को चिन्हित कर उनके राशन कार्ड को निरस्त करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सख्त निदेश देते हुए कहा है कि आपात्र लाभुकों स्वयं अपना राशन कार्ड सरेडर कर दें अन्यथा जाँच के क्रम में पकड़े जाने पर जबसे कार्ड के जरिए लाभ लिये होंगे तब से बाजार मूल्य पर राशि चुकाना होगा। अनुमण्डल पदाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत के एम. ओ. से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अपात्र लाभुकों को नोटिस कर अग्रेतर कार्रवाई करेंगे। राशि वसूलने हेतु नीलामपत्रवाद भी दायर किया जाएगा। बैठक में अपर समाहर्त्ता, सारण डॉ० गगन जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला के सभी एम.ओ. उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा