- समाहरणालय परिसर में 275 व्यक्तियों का स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन:
- सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में करायी गई जांच: सिविल सर्जन
- शिविर में चार ओरल कैंसर से संबंधित मरीज़ों की हुई पहचान: डॉ विजयालक्ष्मी गुप्ता
राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्णिया (बिहार)। वर्तमान समय में हम सभी को महीने में एक बार अपने स्वास्थ्य की जांच अनिवार्य रूप से करानी चाहिए। ताकि किसी भी प्रकार की बीमारियों की पहचान शुरुआती दौर में होने से उसका इलाज सफलतापूर्वक कराया जा सके। उक्त बातें जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभागार में अपना बीपी एवं शुगर की जांच के कराने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही। हालांकि डीडीसी सहिला, वरीय अपर समाहर्ता केडी प्रोज्जवल और उप समाहर्ता राजीव रंजन प्रकाश ने भी खुद अपना स्वास्थ्य जांच कराया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, आरपीएम कैशर इक़बाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय दिनकर, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, डीयूएचसी मोहम्मद दिलनवाज़, बीएचएम विभव कुमार, सिफ़ार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।
सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में करायी गयी जांच: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश में समाहरणालय परसर स्थित सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। समाहरणालय में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों के गैर संचारी रोग से संबंधित बीपी, शुगर, ब्लड एवं कैंसर जांच डॉ वीपी अग्रवाल के नेतृत्व में की गयी। इसके अलावा संचारी रोग के तहत टीबी जांच डॉ मिहिरकान्त झा के नेतृत्व में की गयी। वहीं जेनरल फिजिशियन में डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ शरद कुमार, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अंसार आलम के द्वारा शिविर में आए मरीज़ों का उचित परामर्श के बाद इलाज किया गया। आंखों की बीमारी से संबंधित सभी तरह की जांच सुंदर कांत के द्वारा की गयी। सबसे अहम बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको पहल के तौर पर लिया गया है। क्योंकि सरकारी कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए अलग से समय निकालना मुश्किल होता है। जिसको लेकर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में समाहरणालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जहां पर उचित परामर्श, जांच एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
शिविर में तीन ओरल कैंसर से संबंधित मरीज़ों की हुई पहचान: डॉ विजया लक्ष्मी गुप्ता
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान डॉ विजया लक्ष्मी गुप्ता के द्वारा ओरल कैंसर की जांच की गयी। जिसमें चार संभावित मरीज़ों की पहचान की गई है। हालांकि अभी शुरुआती दौर में होने के कारण मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में कैंसर विभाग को रेफर किया गया है। जहां पर वृहत पैमाने पर जांच के बाद इलाज शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच शिविर में आयी महिलाओं की भी जांच की गयी। जिसमें स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जानकारी के अलावा जागरूक किया गया है। ताकि वे लोग खुद अपने स्तर से स्तन कैंसर जांच कर सकती हैं। इससे भविष्य में इससे संबंधित कोई शिकायत होने पर खुद पहचान कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी जांच एवं इलाज करा सकती हैं।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय