- हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द पुल निर्माण शुरू हो।: राजीव प्रताप रूडी, सांसद
मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा शेरपुर सिक्स लेन पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज हुई। इस पुल निर्माण के लिए चयनित कंपनी के द्वारा दिघवारा नगर पंचायत के चकनूर स्थित गुप्तेश्वर नाथ रोड सहित कई जगहों से मिट्टी की सैंपल लिए गए ताकि निर्माण प्रक्रिया शुरू करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। मिट्टी जांच की प्राथमिक लक्ष्य पुल की नीव की डिजाइन के लिए नीव की मिट्टी की असर क्षमता का निर्धारण करना है। मिट्टी परीक्षण के बाद खंभों के निर्माण के लिए कुएं बनाने का स्थान तय किया जाएगा। फिलहाल मिट्टी परीक्षण के लिए दर्जनों बोरिंग बिंदुओं को तय किया गया है। लगभग 14.52 किलोमीटर लंबाई वाले इस पुल निर्माण की समय सीमा वर्ष 2026 तय की गई है। पुल निर्माण की आरंभिक प्रक्रिया शुरू होने से दिघवारा समेत आसपास के क्षेत्रों में भी हर्ष का माहौल है। पुल निर्माण की मांग करने वाले दर्जनों राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार व सांसद को के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुल निर्माण पर लगभग 4995 करोड़ की लागत आएगी। पुल निर्माण का कार्य एसपी सिंगला कंपनी को दिया गया है। मालूम हो कि यह फूल पटना रिंग रोड का भी हिस्सा होगा। आने वाले समय में यह सिक्स लेन पुल जाम की समस्या भी दूर करने में सहायक होगा। वाहनों में इंधन के साथ-साथ समय की बचत होगी। इस रिंग रोड का निर्माण विश्व स्तरीय तकनीक से किया जाएगा। वर्ष 2026 तक तय की गई है लगभग 14.52 किलोमीटर लंबाई वाले इस पुल का निर्माण की समय सीमा।
लंबे समय से महसूस की जा रही थी दिघवारा में गंगा नदी पर पुल की जरूरत।
दिघवारा में पिछले कई दशकों से बाढ़ के बाद गंगा नदी का पानी सूख जाने से नाव का परिचालन बंद हो जाने से हजारों की आबादी जो दियारा क्षेत्र में स्थित है को आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात को लेकर दियारा के लोगों द्वारा चंदा के पैसों से चचरी पुल का निर्माण कर तब उस समय में यह काफी सुर्खियों में रहा चचरी पुल से अकिलपुर होते हुए दानापुर पीपा पुल से पटना आधा घंटा में पहुंचना खूब भाया। चचरी पुल ने लोगों को पुल निर्माण कराने की परिकल्पना को पंख दे दिया। सांसद राजीव प्रताप रूडी जब चचरी पुल से होते हुए पलक झपकते पटना पहुंचे तो उनको भी लोगों द्वारा पुल निर्माण की मांग जायज लगी और वह इस परियोजना को मूर्त रूप देने में लग गए। गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल निर्माण से सारण जिला के सभी क्षेत्रों में विकास की गति और तेज होगी।
सिक्स लेन पुल बनने से दिघवारा सहित जिले के कई क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
दिघवारा शेरपुर सिक्स लेन पुल व रिंग रोड बनकर तैयार होगा तो दिघवारा की पूरी तस्वीर अलग एवं बदली नजर आएगी। यहां भी विकास की धारा फूटने लगेगी। जिस क्षेत्र में नरकट, झाड़ी देखने को मिलता था तथा गांजा, अफीम की खेती होती थी वहां अब औद्योगिक गतिविधि सहित शिक्षा का हब बनने लगेगा।
यह सिक्स लेन पुल प्रस्तावित रक्सौल एक्सप्रेस वे का भी हिस्सा होगा
यहां सिक्स लेन पुल प्रस्तावित रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस वे का भी हिस्सा होगा। इससे पटना से नेपाल बॉर्डर रक्सौल तक जाना आसान होगा साथ ही रक्सौल से पटना आना एवं पटना के रास्ते हल्दिया पश्चिम बंगाल तक की सफर भी आसान होगी।
छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन