जेपीयू के कुलपति ने विश्वविद्यालय में ओएसडी की कि नियुक्ति
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा विभिन्न विभागों में ओएसडी के पद पर विभिन्न प्रोफेसरों को नियुक्त किया है। इस आशय का पत्र निर्गत करते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण के द्वारा पत्र निर्गत कर बताया गया है कि सहायक प्रोफेसर कन्हैया प्रसाद राजेन्द्र कॉलेज पोलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट, राजेन्द्र, महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग के सहायक प्रोफेसर शशीतोष कुमार, नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर दाउदपुर के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ धनंजय कुमार आजाद को ओएसडी के पद पर नियुक्ति की गई है। वही डॉ अनमोल ठाकुर, डॉ विद्याधर सिंह, डॉ स्निग्धा सिंह, डॉ वसीम और डॉ शिव कांत तिवारी को रिलीव करते हुए उनके अपने महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर विभाग के लिए भेज दिया गया। वही नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर दाउदपुर के पॉलिटिकल साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर शेखर कुमार को पीएचडी एग्जामिनेशन ओएसडी नियुक्त किया गया है साथ ही पीएचडी सेक्शन के फर्दर ओएसडी डॉ सुनीता, डॉ स्निग्धा सिंह, डॉ चंदन कुमार और डॉ सोनाली सिंह को रिलीव्ड करते हुए उनके पूर्व के पीजी डिपार्टमेंट और कॉलेज में भेज दिया गया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव