- राजद का प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का हुआ आयोजन
- भाजपा संविधान को तोड़ मरोड़ कर अधिकारों से वंचित रखने की रच रही साजिश: डॉ सेवा यादव
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। राजद का प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन नगर पंचायत एकमा बाजार के राजापुर स्थित एकमा विधायक श्रीकांत यादव के आवासीय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुआ। मंच का संचालन अहमद अली उर्फ नेताजी व धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के द्वारा किया गया। इस दौरान परिचर्चा में शामिल सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राजद की प्रदेश महासचिव डॉ सेवा यादव ने कहा कि भाजपा संविधान को तोड़ मरोड़ कर अंबेडकर के संविधान के माध्यम से मिलने वाले हक और अधिकारों से वंचित करना चाहती है। 2024 में केंद्र की भाजपा सरकार को अगर आपने बेदखल नहीं किया तो फिर यहां चुनाव नहीं होने वाला है। क्योंकि भाजपा एक नेशन-एक एलेक्शन की बात करती है। भाजपा सरकार में संविधान में निहित अधिकारों से दलितों, पिछड़ों व जरुरतमंदों को वंचित करने की साज़िश कर रही है। एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे हमारे प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाया जा सके। ताकि दलितों, शोषितों, उपेक्षितों को मुख्य धारा में जुड़ने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि सभी संविधान में विश्वास रखने वाले लोगों को एक मंच पर आकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगले चरण में अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन गांव स्तर पर आयोजित कर बहुजनों, गरीबों, शोषितों को अवगत कराकर समाज के पिछड़े तबके के लोगों को पार्टी से भी जोड़ने का काम किया जायेगा। राजद महिला सेल की जिलाध्यक्षा उर्मिला यादव ने कहा कि आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है। जिसमे हमें हालातों को ठीक करने के लिए आंबेडकर के विचार धारा को अपनाने की जरूरत है। जितेन्द्र राम ने लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर संविधान में निहित अधिकारों को लेने की बात कही। अंबेडकर परिचर्चा को संबोधित करने वालों में राजद के प्रदेश महासचिव डॉ सेवा यादव, विधायक श्रीकांत यादव राजेश महिला सेल के जिलाध्यक्षा उर्मिला यादव, प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव, अहमद अली नेताजी, सुभाष प्रसाद यादव, कन्हैया यादव, अवधेश यादव, जितेन्द्र यादव, भीम रजक, भिखारी यादव, मदन मांझी, राजू नट, कमलेश राय, बच्चा लाल गिरि, भोला बैठा, उमाकांत यादव, राकेश यादव, अनिल कुमार, जितेन्द्र सिंह, रवि महतो आदि अन्य शामिल रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव