छपरा (सारण)। जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला- सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय के द्वारा पाँच सूत्री कार्यक्रम के तहत पीएम किसान योजना में लंबित ई-केवाईसी, एनपीसीआई सीडिंग एवं आधार में सुधार का काम सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार को सात दिनों के अंदर करने का निदेश दिया गया। इसका नियमित अनुश्रवण जिला कृषि पदाधिकारी को करने का निदेश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को स्वयं अथवा अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के द्वारा उर्वरक की उपलब्धता, वितरण, अनुश्रवण नियमित रुप से सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही उर्वरक उपलब्धता की सूची एन.आई.सी पोर्टल पर 15 जून से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। कृषि टास्क फोर्स की बैठक में प्रगतिशील कृषकों, कतिपय उतम समन्वयक की सहभागिता कराने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। प्रगतिशील किसानों के द्वारा कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को कृषकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सफलता की कहानी को आत्मा के माध्यम से प्रत्येक तीन माह पर प्रत्रिका के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा