छपरा(सारण)। जिले के टॉप 10 में शामिल लूट हत्या डकैती जैसे संगीन अपराध करने वाला खतरनाक एवं कुख्यात दो अपराधी को एसटीएफ ने धर-दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी कुख्यात अजय नट एवं उसका साथी अजूबा नट बताया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गौतम कुख्यात अपराधी अजय नट हत्या, लूट, डकैती जैसे दर्जनों कांडों में वांछित एवं फरार चल रहा था। दिनांक 27 मई 2023 को थानाध्यक्ष एकमा थाना को एसटीएफ टीम के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिला के हसनपुरा थाना में लूट की घटना को अंजाम देकर भागे कुछ अपराधी एकमा थानान्तर्गत ग्राम नौतन बाजार में एकमा-माँझी रोड से उत्तर एक बगीचा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। प्राप्त सूचना पर एकमा पुलिस टीम एवं एसटीएफ की टीम कि संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। जिसमें एकमा पुलिस एसटीएफ की टीम ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी रामनाथ नट के पुत्र अजय नट निरंजन नट को देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी अजय नट से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर यूपी के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के सुलेमनपुर निवासी बसंत नट के पुत्र अजूबा नट को गिरफ्तार किया गया है।पुछताछ एवं तलाशी के क्रम में दोनों अपराधी के पास से 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 2 मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल जब्त किया गया। इनके निशानदेही पर सिवान जिले के हसनपुरा थाना में लूट की गई सामान को बरामद किया गया। इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या-198/23, दिनांक 28.05.2023 धारा-399, 402, 467, 468, 420, 414 भा.द.वि. एवं 25 (1-बी) ए, 26, 35 आर्म्स अधि. दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कि माने तो दोनों अपराधकर्मी हत्या, लूट, डकैती जैसे कई गंभीर कांडों में वांछित था और कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता
1. अजय नट उर्फ निरंजन नट, पिता-रामनाथ नट, सा०-बंगरा, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण।
2. अजूबा नट, पिता-बसत नट, सा०- सुलेमनपुर, थाना- बैरिया, जिला- बलिया (उ०प्र०) ।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय नट का आपराधिक इतिहास
1. इसुआपुर थाना कांड संख्या-11/15 धारा-395 भा० द०वि० ।
2. मॉझी थाना कांड संख्या-21 / 21. धारा-394 भा०द०वि० ।
3. कोपा थाना कांड संख्या-01/20 धारा-392 भा.द.वि.
4. मढ़ौरा गौरा ओपी कांड संख्या-262 / 22, धारा-394 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स अघि.
5. एकमा थाना कोड संख्या-183 / 19, धारा-392
भा.द.वि.
6. एकमा थाना कांड संख्या-37 / 21 धारा-392 भा.द.वि.
7. दाउदपुर थाना कांड संख्या-09/21, धारा-392 भा.द.वि.
8. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-260 / 23. धारा-392 भा.द.वि.
9. भगवानबाजार थाना कांड संख्या-198 / 23, धारा-356/511 भा.द.वि.
10. सिवान जिले दुरौधा थाना कांड संख्या-158 / 23 धारा-392 भा.द.वि.
छापेमारी ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिल
सारण पुलिस और बिहार एसटीएफ के सहयोग से टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी में पुअनि संजीव कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष, एकमा, पुअनि ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना एसटीएफ टीम एवं एकमा थाना के अन्य कर्मी थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण