छपरा (सारण)। जिला पदाधिकारी अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14 वीं किस्त की राशि का भुगतान जून- 2023 के प्रथम सप्ताह में संभावित है। इस संबंध में जिला में काफी बड़ी संख्या में इच्छुक कृषकों का आवेदन ई केवाईसी सत्यापन नहीं होने की वजह से लंबित है। इस संबंध में अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स के गठन करने का आदेश जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया। नवगठित टास्क फोर्स प्रतिदिन पूरे जिला में प्रारंभ किए जा रहे विशेष अभियान का अनुश्रवण करेगा। इसके अंतर्गत कृषि समन्वयक पंचायत वार/ राजस्व ग्राम वार आवेदक कृषकों के घर- घर जाकर लंबित लाभुकों के बैंक खाते को आधार एवं एनपीसीआई से लिंक करवाने का कार्य करेंगे। विशेष परिस्थिति में वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर लिखित प्रतिवेदन भी जिला पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि