- अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में टीबी मुक्त अभियान को लेकर बैठक आयोजित:
- कुष्ठ उन्मूलन विभाग एवं केएचपीटी के कर्मियों ने दो रोगियों को लिया गोद: एसटीएस
- एनटीईपी के तहत मरीज़ों की देखभाल और सहायता समूह से जुड़े कर्मियों के साथ की गई बैठक: केएचपीटी
पूर्णिया (बिहार)। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त अभियान को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। अस्पताल परिसर के स्वास्थ्य (टीबी) विभाग में दो निक्षय मित्र के द्वारा दो टीबी बीमारी से ग्रसित मरीज़ों में फूड पॉकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक अनिलानंद झा, कुष्ठ विभाग के कर्मी मनोज कुमार यादव, एलटी संजय कुमार सज्जन, मोहम्मद अनवर नईम एवं आशीष कुमार, आईसीटीसी परामर्शी रमेश कुमार गोस्वामी, केएचपीटी के बीसी सोमनाथ झा, रणधीर कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
टीबी मरीज़ों को शत प्रतिशत ठीक कराना हम सभी की जिम्मेदारी: सीडीओ
संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मिहिरकान्त झा ने बताया कि जिले के टीबी मरीज़ों को शत प्रतिशत ठीक कराना हम सभी को इसकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी। तभी प्रधानमंत्री के सपनों को मूर्त रूप दिया जा सकता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में दो निक्षय मित्र बनाया गया है। जिनके द्वारा टीबी से ग्रसित दो रोगियों को गोद लेकर उन्हें फूड पैकेट का वितरण किया गया। अभी भी कुछ निक्षय मित्रों को जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। जिला, अनुमंडल, सीएचसी, पीएचसी स्तर पर यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तरों पर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
कुष्ठ विभाग एवं केएचपीटी के कर्मियों ने दो रोगियों को लिया गोद: एसटीएस
वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक अनिलानंद झा ने बताया कि कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट के प्रखंड समनवयक सोमनाथ झा ने स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-25 के धोकरधारा मुहल्ला निवासी 68 वर्षीय सितावी ऋषि एवं स्थानीय एसडीएच के कुष्ठ उन्मूलन विभाग के कर्मी मनोज कुमार यादव ने मधुबन निवासी 78 वर्षीय हरदेव मंडल को निक्षय मित्र बनकर गोद लिया है। अभी इसकी शुरुआत हुई है लेकिन बहुत ही जल्द एक साथ दर्जनों निक्षय मित्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बैठक के दौरान टीबी बीमारी से ग्रसित रोगियों को नियमित रूप से दवा का सेवन, अच्छी आदतों को दिनचर्या में शामिल करना, दवा खाने के साथ ही चिकित्सीय परामर्श के अनुसार नियमित तौर पर पौष्टिक आहार के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
एनटीईपी के तहत मरीज़ों की देखभाल और सहायता समूह से जुड़े कर्मियों के साथ की गई बैठक: केएचपीटी
कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट के प्रखंड समन्वयक सोमनाथ झा ने बताया कि स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के स्वास्थ्य (टीबी उन्मूलन) विभाग में यक्ष्मा मरीज़ों एवं उनकी देखभाल कर्ताओं के बीच राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा देखभाल और सहायता समूह से जुड़े कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक एवं फूड पैकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित रोगियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से विभागीय अधिकारियों के को अवगत कराया गया। मरीज़ों की समस्याओं में मुख्य रूप से उल्टी एवं जी मिचलाने की समस्या, नियमित रूप से दवा का सेवन नहीं होने से उत्पन्न समस्या, खांसी एवं दम फूलने की समस्या, खून की कमी, पेशाब का लाल होना आदि जैसी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने को लेकर आश्वस्त किया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव