गड़खा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी गरखा पूर्वी मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में विशंभरपुर चिंतामनगंज में भाजपा कार्यालय पर आहूत की गई है ।बैठक में अपने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर छपरा प्रथम आगमन पर भव्य अगवानी एवं स्वागत की तैयारी हेतु कार्य योजना बनाई गई ।मिर्जापुर से लेकर गरखा तक 11 तोरण द्वार बनाए जाएंगे। मिर्जापुर में स्वतंत्रता सेनानी फिरंगी सिंह स्मारक के पास उनकी गर्मजोशी से अगवानी किया जाएगा। बसंत बाजार ,मुरा पुल ,चिंतामन गंज बाजार, कदना बाजार, मिठेपुर, आदि जगहों पर फूल माला एवं बैंड बाजा भी स्वागत में रहेगा। तोरण द्वारों के लिए 11 वरिष्ठ पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में विभिन्न गांव में जाकर कार्यकर्ताओं एवं आमजन की भागीदारी हेतु भ्रमण टीम भी बनाई गई। प्रमुख स्थानों एवं बाजारों को भाजपा के झंडे से सजाने के लिए निर्णय लिया गया ।बैठक में अपने संबोधन में ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि गरखा विधानसभा के मिर्जापुर से छपरा नेवाजी टोला चौक तक 21 तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं ।बैठक में राजेश सिंह, प्रोफ़ेसर हरेंद्र सिंह, संजय सिंह ,इंद्र राय ,श्रीनिवास सिंह डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ,विनोद सिंह ,मनोज पटेल, रमेश पटेल सत्यदेव राम अजय माँझी, सदानंद द्विज,अरविंद सिंह, संतोष कुमार सिंह ,नीरज सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा