राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के वार्ड -6 के मजदूर युवक की दिल्ली के साइन बाग फ्लाइ ओवर निर्माण कार्य में क्रेन की टक्कर से मौत हो जाने का मामला सामने आया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को मजदूर युवक का शव सोनौली गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान सोनौली गांव वार्ड- 6 निवासी स्व दुखन राम का 35 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र राम के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे पूर्व बीडीसी व पैक्स अध्यक्ष विजयेन्द्र तिवारी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और दाह संस्कार में मददगार साबित हुए। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दिल्ली के साइन बाग में फ्लाइओवर निर्माण कार्य में मजदूर का कार्य कर रहा था। उसी दौरान क्रेन के हुक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें जितेन्द्र राम की मौत हो गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा