राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के यादव क्षत्रिय उ०वि० खोदाईबाग की एचएम बबिता कुमारी एवं वहां कार्यरत शिक्षकों के बीच विवाद अब अपनी चरम पर पहुंचता दिख रहा है। विद्यालय के करीब आधा दर्जन शिक्षकों ने सारण के डीएम,एसपी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सामूहिक स्थानान्तरण के लिए आवेदन देते हुए मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। स्कूल के पीड़ित शिक्षकों का कहना है कि बीते 26 मई को डीएम,एसपी एवं डीईओ को पत्र लिखकर प्राचार्य पर लगातार हरिजन एक्ट की धमकी देने एवं शिक्षकों के साथ और मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की शिकायत की थी। शिक्षकों का कहना है कि जिला परिषद सारण के ज्ञापांक- 194 दिनांक 11.04.2023 के आलोक में एचएम का स्थानान्तरण होने के बावजूद भी वे विद्यालय में अभी तक पदस्थापित हैं। शिक्षकों ने अपने आवेदन में कहा है कि प्राचार्य बबिता द्वारा उसी विद्यालय में पूर्व के प्रधानाध्यापक रह चुके राजेन्द्र सिंह, ईकरामुल हक, बालदेव राय, अजय चौबे पर हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा कर चुकीं है। जिससे विद्यालय के अन्य शिक्षक डर से उनके बारे में कोई बयान नही दे पाते हैं। शिक्षकों ने उन पर कभी भी समय से विद्यालय नही आती हैं। परेशान शिक्षकों का कहना है कि हरिजन एक्ट के भय के कारण यहां के शिक्षक मानसिक रूप से परेशान रहते है। जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल नही बन पा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा