- परीक्षा के दौरान छपरा से 11, सीवान से 6 और गोपालगंज से 2 नकलची पकड़े गए
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपी विवि अंतर्गत सारण प्रमंडल में संचालित स्नातक फाईनल ईयर की सत्र 2019-2022 परीक्षा-2022 के दूसरे दिन भी नकलची परीक्षार्थियों के विरूद्ध विवि प्रशासन की सख्ती जारी रही। दूसरे दिन प्रमंडल के विभिन्न केन्द्रों से कुल 19 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। पकड़े गए सभी परीक्षार्थियों को शेष परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। जेपी विवि के पीआरओ प्रो.हरिश्चंद ने बताया कि बुधवार को फर्स्ट सिटिंग में गोपालगंज से 5 तथा सीवान से 1 परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया। वहीं सेेकेंड सिटिंग में छपरा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 11 तथा गोपालगंज के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से 2 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित गया है। बताते चलें की अभी हाल में ही संपन्न स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में भी रिकार्ड परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ था। बावजूद नकल के भरोसे परीक्षा पास करने की मानसिकता वाले छात्रों में कोई बदलाव होता हुआ नही दिख रहा है। स्नातक फाईनल ईयर की परीक्षा के दूसरे दिन भी नकलचियों के विरूद्ध अभियान जारी रहा। बुधवार को दूसरे दिन भी जेपी विवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने जेपीएम कॉलेज, जगदम काॅलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुलपति ने केन्द्राधीक्षक को नकल के खिलाफ पूरी सख्ती बरते जाने का निर्देश दिया। उधर जेपी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह द्वारा राजा सिंह कॉलेज सीवान व गाेपेश्वर कॉलेज हथुआ गोपालगंज परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण कर नकल पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही।
More Stories
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
15 से 21 जनवरी तक मनाया जा रहा है भूकम्प सुरक्षा सप्ताह
पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव, बधाईयों का लगा ताता