राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। उप विकास आयुक्त महोदया के द्वारा जीविका सारण की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें जीविका सारण के जिला परियोजना प्रबंधक के साथ जिला स्तर के सभी कर्मी उपस्थित रहें। महोदया के द्वारा जीविका के सभी विषयगत सूचकांकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा की गई। समीक्षा की शुरुआत करते हुए महोदया ने जीविका से जुड़ी समूह की दीदियों को कचड़ा प्रबंधन से जोड़ कर एल एस बी ए से चल रहे संबंधित योजना का बड़े स्तर पर लाभ उठाने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जिला में घटते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि जीविका में स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता विषय के अन्तर्गत जुड़े कैडर्स को इस विषय पर जागरूक करें तथा घटते लिंगानुपात के कारण जानने हेतु एक सर्वे कराने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ हीं उनके द्वारा गर्भवती तथा धातृ महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान आकर्षित कराते हुए मल्टी ग्रेन से निर्मित पोषक खाद्य पदार्थों का उपयोग करने हेतु भी योजना बनाने का निर्देश दिया। अंत में जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा कुछ प्रखंडों में खाली पड़े एस जे एस वाई बिल्डिंग को जीविका को हस्तांतरित करने हेतु आग्रह किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी