राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी ने बताया किपूर्व में दिनांक 23/05/2023 को किए गए निरीक्षण एवम आज दिनांक 01/06/2023 को किए गए सदर अस्पताल के निरीक्षण में सुधार देखने को मिला परअब भी काफी सुधार करने की गुंजाइश बाकी है। बताया गया कि पूर्व में प्रतीक्षा कक्ष में टीवी नही लगा हुआ पाया गया था। जबकि आज निरीक्षण के क्रम में में टीवी लगा हुआ पाया गया।Fire extinguisher को रीफिल कराने के बाद 2 दिनों के अंदर लगाने का आश्वासन दिया गया। डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित थे।अजवाइन जैसे Air purifier plant लगाने का निदेश दिया गया।पहले से अभी वर्तमान में आपातकालीन कक्ष के प्रतीक्षा कक्ष में बैठने की व्यवस्था अच्छी थी। आपातकालीन वार्ड में दवा वितरण का डिस्प्ले लगा हुआ था। उप विकास आयुक्त महोदया के द्वारा साफ सफाई की स्थिति से नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब सफाई करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण