मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। गरीब से गरीब लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले यही हमारा दायित्व है। उक्त बातें रविवार को स्थानीय हराजी पंचायत के स्वर्गीय जवाहर लाल जी के घर के पास लगे स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित गामीणों के बीच स्थानीय चिकित्सक डॉ जय प्रकाश राय ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी ग्रामीण इलाकों के लोग स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूक नहीं है। छोटी छोटी समस्याओं पर चिकित्सक से मिलने के बजाए बाजारों से जाकर कुछ दवाइयां लेकर बीमारी को दबाने का प्रयास करते हैं। और अंत मे स्थिति गंभीर होने के बाद डॉ की शरण मे पहुँचते हैं। तब तक बीमारी पूरी तरह से शरीर को नुकसान पहुँचा चुकी होती है। लिहाजा लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से विधानपार्षद प्रतिनिधि तनुज सौरभ, प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश राय, समाजसेवी उमेश कुमार, विनोद कुमार, के अलावें चिकित्सीय दल के सदस्य नीरज कुमार, बिपिन कुमार, एवं सुबोध कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम