- एसआईटी गठित कर जांच-पड़ताल शुरू, जिले का पश्चिमी इलाका फिर हुआ अशांत
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/मांझी (सारण)। शनिवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र यादव को एक बाइक सवार अपराधियों ने पेट में गोली मार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद एकमा सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से गंभीर स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि जख्मी मुखिया पति ने छपरा ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं मामले में सारण एसपी द्वारा डीएसपी (मुख्यालय) के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अपराध कर्मियों ने मुखिया पति के मांझी थाना क्षेत्र में स गांव मैनपुरवा से कुछ ही दूरी पर स्थित धोबी टोला के समीप इस लोमहर्षक घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल गए। एक गोली उनके पेट में तथा दूसरी गोली उनकी पीठ में लगी थी। हालांकि घटना के दौरान हरेंद्र यादव के साथ बाइक पर सवार उनके निकट सहयोगी बलिराम बीन इस घटना में सकुशल बच गए। अपराधियो ने सिर्फ मुखिया पति को ही निशाना बनाया। वहीं वारदात की जानकारी पाकर उनके परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पोस्टमार्टम के बाद शव जब उनके घर मुबारकपुर के मैनपुरवा पहुंचा, तो शुभचिंतकों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण जिला प्रशासन सक्रिय हो गया तथा मुबारकपुर के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में जिले की अधिकांश थानों की पुलिस के अलावा छपरा पुलिस लाइन से बुलाई बड़ी संख्या में पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिया गया। मृतक के दरवाजे पर पत्नी व पूर्व मुखिया निर्मला देवी तथा उनकी माता मतीझरी कुंअर व पुत्र शैलेन्द्र यादव सहित अन्य परिजनों व शुभचिंतकों के रुदन-क्रंदन से माहौल पूरी तरह गमगीन बन गया है। संवाद प्रेषण तक उक्त घटना से सम्बंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई हैं। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारण एसपी द्वारा सारण पुलिस मुख्यालय के उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया गया है। गठित एसआईटी द्वारा घटना स्थल की जांच कर तथा अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।
बताया जाता है कि मृतक की पत्नी निर्मला देवी 2006 से 2021 तक लगातार तीन बार मुखिया चुनी गई थी। जबकि विगत पंचायत चुनाव में विजय यादव की पत्नी आरती देवी ने निर्मला देवी को पराजित कर दिया था। पिछले दो फरवरी को वर्तमान मुखिया पति विजय यादव के मुर्गी फार्म पर कथित रूप से बंधक बनाकर मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद दो युवकों की हुई मौत तथा लंबे अरसे तक हुए उपद्रव के बाद पंचायत के गांव के लोग सुकून महसूस कर रहे थे। इसी बीच पूर्व मुखिया पति के बीच पूर्व मुखिया पति की हत्या ने एक बार फिर लोगों को उद्वेलित कर दिया है। पिछली घटना के नामजद अभियुक्त विजय यादव सहित अन्य लोगों ने कुर्की जब्ती के बाद अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण तो कर दिया। लेकिन मुखिया आरती देवी अब भी फरार हैं। शनिवार की रात हुई मुखिया पति की हत्या के बाद जिले का पश्चिमी क्षेत्र एक बार फिर से अशांत हो गया है। मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री हैं। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है जबकि एक पुत्र व एक पुत्री अभी अविवाहित हैं।
हरेंद्र यादव (फाइल फोटो):
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण