राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा में आज रोटरी सारण क्लब का19वाँ पदस्थापना समारोह के कार्यक्रम का उद्धघाटन के मुख्य अतिथि रोटरी Dist.3250 के मंडलाध्यक्ष रो. शिव प्रकाश बागाडिय़ा, सहायक मण्डलाध्यक्ष रो डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह, बक्सर के साथ अध्यक्ष प्रदीप कुमार,सचिव महेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। रोटरी सारण के निवर्तमान अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार(MPHF)को अध्यक्ष का पदभार सौंपा।रोटरी सारण के निवर्तमान सचिव दिनेश कुमार गुप्ता ने नव निर्वाचित सचिव महेश कुमार को सचिव का पदभार सौंपा। नव निर्वाचित रोटरी सारण के सचिव रो.महेश कुमार गुप्ता ने इस वर्ष 2023-24 के कैलेंडर पर प्रकाश डाला तथा रोटरी सारण के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने रोटरी सारण के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा अपनें पद की गरिमा को बनाए रखूंगा।इस अवसर पर उदय प्रसाद,दीपक कुमार सिंह,पंकज कुमार गुप्ता,रवि कुमार गुप्ता तथा अभिषेक कुमार शेखु जी को रोटरी सारण की मानक सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी परिवार के मंडलाध्यक्ष शिव प्रकाश बगारिया जी परिचय रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने कराया।कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए मुख्य अतिथि ने रोटरी सारण द्वारा किए गए समाज सेवा की सराहना की,उन्होंने बताया रोटरी पूरे विश्व में कार्यरत हैं,रोटरी की पहल पर हीं आज विश्व से पोलियो का नामो-निशान मिट गया हैं अब रोटरी ने साक्षरता की ओर कदम बढ़ाया हैं,रोटेरियन इस साक्षरता मिशन को भी कामयाब बनाने में लगें हुए हैं,रोटरी के द्वारा जिन बच्चों के दिल में छेद है उनका भी निशुल्क ऑपरेशन कराया जाता है।रोटरी निचले स्तर के जरुरत मंदो तक पहुँच कर उनका उत्थान करनें का कार्य भी करतीं हैं।रोटरी सारण प्रतिमाह एक दिन कुछ गरीबों को अन्नपूर्णा योजना के तहत भोजन की व्यवस्था करेगी।कार्यक्रम के मण्डलाध्यक्ष के द्वारा मारुति मानस मन्दिर के पास पौधारोपण,तथा थाना चौक पर ट्रैफिक बैरिकेडिंग बोर्ड एवं प्याऊ स्टाल का उद्घाटन किया गया साथ ही राजेन्द्र स्टेडियम के पास प्रौढ़ शिक्षा विद्यालय एवं योग शिक्षा विद्यालय का भी उद्घाटन किया गया।इस मौके पर क्लब एडिटर विकास कुमार के द्वारा”समर्पण”पत्रिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रो प्रदीप कुमार ने की।आगत अथितियों का स्वागत रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल ने किया।संचालन कार्यक्रम के संयोजक पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड एवं सह संयोजक संस्थापक सचिव राजेश कुमार फैशन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रोटरी सारण के चार्टड सचिव राजेश फैशन,पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार,शैलेश कुमार,विकास कुमार,अजय कुमार,राकेश कुमार,सुनिल कुमार सिंह,सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,बासुकी गुता,उदय प्रसाद,मनोज कुमार गुप्ता,मुकेश कुमार गुप्ता,मनोज कुमार भोला,अशोक कुमार,रवि राज के साथ बहुत सदस्य उपस्थित हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा