- अभाविप नेता विष्णु शरण तिवारी पिस्टल के बल पर 3500 रुपए नकदी लूट के शिकार
- भाजपा नेता ने पुलिस गश्ति बढ़ाने व पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र के देवढ़ियां गांव निवासी अभाविप के छात्र नेता व युवा समाजसेवी सह भाजपा युवा नेता राजन तिवारी के सहयोगी विष्णु शरण तिवारी ने एकमा थानाध्यक्ष, पुलिस अंचल निरीक्षक एकमा व पुलिस अधीक्षक सारण को अलग-अलग आवेदन देकर एकमा थाना क्षेत्र में स्थित एकमा-सहाजितपुर सड़क पर परसागढ़ व तिलकार गांव के समीप लूट व राहजनी की घटनाएं बढ़ने की जानकारी दी है। उन्होंने घटनाओं के संदर्भ में यह बताया है इसका बीते सप्ताह वह खुद भी शिकार हो चुके हैं। आवेदन में कहा गया है कि राजनीतिक द्वेष से परसा बाजार से पूरब की दिशा की ओर जाने वाली परसा-तिलकार मुख्य सड़क, देवढ़ियां, केशरी, धनौती, तिलकार, छपिया, कटेया आदि गांवों को जोड़ती हैं। यही सड़क बनियापुर मेन रोड पर निकलती हैं। इस सड़क पर दिन हो या रात कभी भी अज्ञात लोगों के द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ रोककर या ओवरटेक कर हथियार का भर दिखाकर छिनैती कर ली जाती हैं। पूर्व में एक माह के अंदर इस रोड पर दो-तीन छिनैती की घटना हुई है। जिसकी पुलिस प्रशासन को भी संज्ञान में है। एकमा-सहाजितपुर सड़क पर पूरा में परसागढ़ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक कर्मी से भी नकदी, मोबाइल व लैपटॉप की लूट की जा चुकी है। निजी कंपनी के कर्मी से भी छिनतई की घटना हुई है। आवेदन में श्री तिवारी ने बताया है कि इसी क्रम में बीते 10 जुलाई की रात्रि करीब 08:50 बजे से 09:10 के बीच मुझे कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा इस सड़क पर से गुजरने के दौरान हाथ दिया गया। मेरे मन में संदेह नहीं हुआ क्योंकि मैं अपने घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर खड़ा था। मैंने अपनी गाड़ी को रोका। सामने एक मोटरसाइकिल पर बैठे हुए व्यक्ति जो हेलमेट लगाया था। गाड़ी ऑन थी। गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं था। दूसरा एक व्यक्ति दाहिने और एक व्यक्ति बायीं ओर रोड के किनारे खड़ा था। व्यक्ति ने मुंह पूरब साइड किए हुए मुझे हाथ दिया। मैं रुका जब उसने चेहरा घुमाया तो उसका मुंह पूरा बंधा हुआ था। बांई साइड से आने वाले व्यक्ति ने रुकने पर 2 कदम बढ़ाते हुए मेरे सीने पर पिस्टल रख दी। बाईं ओर से आने वाले व्यक्ति ने यह कहते हुए मेरी तरफ दो कदम बढ़ाया। बाबा के त हमनी के बहुत दिन से खोजत रहनी हसन, आज बाबा से मुलाकात हो गईल। अच्छा अब मुलाकात होखे चाहे ना, आज बाबा के ही देख लियाव। यह बात दाहिने वाले व्यक्ति ने कहा और उसने मेरे ऊपर वाले जेब में हाथ लगाया। उसमें रखें लगभग 3600 रुपये निकाल लिए। तभी पीछे से आती हुई स्कार्पियो जब यादव फर्नीचर फार्म क्रास की तो उसकी लाइट सड़क पर दिखी। तभी बाइक पर बैठे व्यक्ति ने कहा भागो और दोनों बाइक पर बैठे, पिस्टल वाले व्यक्ति पीछे मेरी तरफ पिस्टल किये हुए गाड़ी स्टार्ट कर मौके से भाग निकले। मैंने भी अपनी गाड़ी घुमाया और स्पीड से अपने गांव की ओर चला गया। वहीं इस घटना पर भाजपा युवा नेता राजन तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे सहयोगी विष्णु शरण तिवारी के साथ सोची समझी साजिश के तहत आज्ञात अपराधियों द्वारा उन्हें जान से मारने की कोशिश हुई है। लेकिन पिछे से चार पहिया वाहन आने के दौरान उसकी लाइट देख कर अपराधियों ने सोचा कि हो सकता है कि कोई इनके जानने वाला ड्राइवर हो। इसलिए अपराधी विवश होकर मौके से भाग निकले। लेकिन इस प्रकार से ओछी मानसिकता वाले राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के मन में मेरे आने से कितनी बेचैनी बढ़ी हैं। यह घटना उसका साक्षी हैं। भाजपा नेता राजन तिवारी ने कहा है कि अपराधियों द्वारा इस तरह की आपराधिक घटनाओं को मेरे घर के करीब से गुजरने वाली इस मुख्य मार्ग पर लगातार अंजाम दिया जा रहा है। इसलिए मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि इस सड़क पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए। साथ ही संभव हो सके तो जनहित में एक पुलिस चौकी धनौती गांव से पहले स्थापित की जाए। ताकि इस सड़क के मुख्य मार्ग में रात्रि के समय में आने-जाने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं पुलिस चौकी की स्थापना से भविष्य में ऐसी लूट व छिनतई जैसे आपराधिक घटनाओं पर भी विराम लग सकेगा।
More Stories
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका