- हंगामा कर स्वास्थ्य सेवाओं को किया बाधित
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात एएनएम निर्मला कुमारी के साथ हड़ताली आशा कर्मियों ने बदसलूकी किया। इस दौरान एएनएम की साड़ी फाड़ दी गई और उनके साथ मारपीट भी किया गया। मारपीट में एएनएम निर्मला कुमारी के हाथ व गर्दन में चोटे आयी हैं। बताते हैं कि बुधवार को भी ड्यूटी पर तैनात एएनएम अंशु कुमारी, ममता नीलू देवी व सविता देवी के साथ हड़ताली आशा कर्मियों ने मारपीट व बदसलूकी किया था। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह में हड़ताली आशा कर्मियों ने सीएचसी में पहुंचकर हंगामा किया और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद शासन प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद धरना पर बैठ गयी। सीएचसी में कार्य ठप्प हो जाने मरीजों को काफी परेशानी झेलने को विवश होना पड़ रहा है। बताया जाता है कि घायल एएनएम निर्मला कुमारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगा सागर बिंदु को आवेदन पत्र देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। उधर आशा कर्मियों के द्वारा ड्यूटी पर तैनात एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ लगातार किये जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर आम जनता में रोष एवं क्षोभ व्याप्त है। वहीं गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी, ओपीडी बाधित करने व गंभीर मरीजों के उपचार में बांधा बन रही आशा कर्मियों के विरुद्ध विधिक व कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने की है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण